हम किसे सेवा देते हैं

संहिता का लक्ष्य केवल गरीब परिवारों के साथ काम करना है । संहिता का माइक्रोफाइनांस कार्यक्रम केवल परिवार की महिलाओं को सेवा देती है । संहिता की सेवाएँ लेने वाला आम ग्रामीण परिवार मुख्यतः झोपडी/मिट्टी के कच्चे मकान में रहते हैं, उनके पास कोई भूमिधन या पशुधन नहीं होता, और जमींदारों के खेतों में या निर्माण परियोजनाओं पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं । और वहीं शहरी क्षेत्र में यह गरीब परिवार ज्यादातर झुग्गी बस्तियों में या सरकार द्वारा दिए गए आवास में रहते हैं, और ये सभी बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवासी होते हैं । शहरी क्षेत्रों में, महिलाएं मुख्यतः छोटी दुकानों के मालिक के रूप में, उद्योग सेवाओं में, नौकरी और घरेलू श्रम में कार्यरत होती हैं ।

संहिता परिवार के गरीबी के स्तर को मापने के लिए गरीबी संभावना सूचकांक (पीपीआई) लागू करती है । इसके अतिरिक्त, संहिता परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जानकारी एकत्र करती है जिसमें आय, आवासीय संपत्ति, पलायन और परिवार के शिक्षा के स्तर की जानकारी सम्मिलित होती हैं | अंत में संहिता, संहिता गरीबी आकलन स्कोर (एसपीएएस) तंत्र पर आधारित संकेतकों पर विशेष ध्यान देती है, जिसमें 3 घटक होते हैं:

  • मूल: सुरक्षित पेयजल तक पहुंच, शौचालय की सुविधा, लड़कियों की शिक्षा, महत्वपूर्ण निर्णय लेने में महिला की भागीदारी, महिलाओं और लड़कियों के विरुद्ध हिंसा के लिए कानूनी प्रतिबंधों के बारे में जागरूकता और आकस्मिक दुर्घटना की चपेट में आना उपस्थित हैं
  • वित्तीय सेवाएं: माइक्रोफाइनांस संस्थाओं या बैंको के माध्यम से ऋण सेवाओं के साथ- साथ बचत, पेंशन और बीमा तक पहुँच
  • भोजन: दैनिक भोजन में उपयोग होने वाले तत्वों के प्रकार, जैसे कि रोटी और दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, मांस और मौसमी फल