संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क गरीब और पिछड़ेवर्ग के परिवारों को कई तरह की मूलभूत सामाजिक सेवायें प्रदान करने वाले सामुदायिक विकास संस्थानों का संगठन है । प्रत्येक सदस्य संस्था आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्रों में एक विशिष्ठ प्रकार की सेवा पहुँचाने के लिये प्रतिबद्ध है । यह सभी संस्थाएँ उत्कृष्ठ प्रबंधन प्रथाओं पर आधारित एक आम प्रबंधन मंच, निशुल्क एवं ओपन सोर्स प्रौद्यौगिकी से निर्मित एक आम प्रौद्यौगिकी मंच और प्रत्येक व्यक्ति को गरिमामय जीवन का अधिकार हो इस विश्वास के साथ बनाये गये आम आदर्शो पर काम करते हैं । संहिता को दूरवर्ती और छितरे हुए समुदायों तक सेवायें पहुँचाने में विशेषज्ञता प्राप्त है ।
वर्तमान में हमारा लक्षित कार्यक्षेत्र मध्य भारत और उत्तर भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में केन्द्रित है । संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क में वर्तमान 3 संस्थाएँ सम्मिलित हैं:
- संहिता कम्यूनिटी डेवलपमेंट सर्विसेज इस नेटवर्क की आर्थिक सेवायें प्रदान करने वाली शाखा है । इसका पंजीयन 28 सितम्बर 2007 को नॉट-फॉर-प्रॉफिट संस्था के रूप में कंपनी अधिनियम की धारा 25 (अब धारा - 8) के अंतर्गत भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ । संहिता कम्यूनिटी डेवलपमेंट सर्विसेज को गरीब समुदायों को लघु वित्त, लघु उद्योग की सेवायें और वेब आधारित सार्वजनिक बाजार उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता है ।
- ईक्यूबएच रिसर्च लैब्स प्राइवेट लिमिटेड इस नेटवर्क की प्रौद्यौगिकी सेवायें प्रदान करने वाली शाखा है । इसका पंजीयन 31 अगस्त 2009 को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में नई दिल्ली में हुआ और 11 फरवरी, 2021 को पंजीकृत कार्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश स्थानांतरित हुआ । ईक्यूबएच विशेष रूप से गरीब समुदायों को निशुल्क और ओपन सोर्स प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करते हुए सॉफ्टवेयर, इंजीनियरिंग और सामाजिक प्रौद्यौगिकी में समाधान प्रदान करती है ।
- संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क इस नेटवर्क की सामाजिक सेवायें प्रदान करने वाली शाखा है । इसका पंजीयन 15 जुलाई 2011 को नॉट-फॉर-प्रॉफिट संस्था के रूप में कंपनी अधिनियम की धारा 25 (अब धारा - 8) के अंतर्गत नई दिल्ली में हुआ और 4 दिसंबर, 2020 को पंजीकृत कार्यालय भोपाल, मध्य प्रदेश स्थानांतरित हुआ। संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क गरीब समुदायों के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में काम करती है ।