संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क आपका स्वागत करती है ।
संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क गरीब और पिछड़ेवर्ग के परिवारों को कई तरह की मूलभूत सामाजिक सेवायें प्रदान करने वाले सामुदायिक विकास संस्थानों का संगठन है । प्रत्येक सदस्य संस्था आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्रों में एक विशिष्ठ प्रकार की सेवा पहुँचाने के लिये प्रतिबद्ध है । यह सभी संस्थाएँ उत्कृष्ठ प्रबंधन प्रथाओं पर आधारित एक आम प्रबंधन मंच, निशुल्क एवं ओपन सोर्स प्रौद्यौगिकी से निर्मित एक आम प्रौद्यौगिकी मंच और प्रत्येक व्यक्ति को गरिमामय जीवन का अधिकार हो इस विश्वास के साथ बनाये गये आम आदर्शो पर काम करते हैं । संहिता को दूरवर्ती और छितरे हुए समुदायों तक सेवायें