संहिता के स्वास्थ्य कार्यक्रम में आपका स्वागत है ।

संहिता डेवलपमेंट नेटवर्क का स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वामी (डॉ.) वरिष्ठानंद जी, जो वाराणसी के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम के संस्थापक हैं, उनके दृष्टिगोचर के आधार पर संचालित है ।

संहिता का स्वास्थ्य कार्यक्रम गाँव और शहरों की मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए है । विद्यालय जाने वाले विद्यार्थी इस कार्यक्रम के दूसरे महत्वपूर्ण लक्षित समूह है । स्वास्थ्य कार्यक्रम में भी संहिता के सभी कार्यक्रमों के समान दूरदराज के ग्रामीण समुदायों पर विशेष ध्यान दिया जाता है । इस कार्यक्रम को तीन चरणों में बनाया गया है ।

प्रथम चरण:

प्रथम चरण में प्रवेश स्तर के कार्यक्रम निम्न है :


द्वितीय चरण:

इस स्तर के कार्यक्रमों का निर्माण राजस्व सृजन करते सहायक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से है :

  • विकृति विज्ञान लैब्स

तृतीय चरण:

उचित स्वास्थ्य की सम्पूर्ण सेवाओं को श्रेणीबद्ध रूप में प्रस्तुत की जाएगी :

  • सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का नेटवर्क
  • सामान्य रोगों के लिए स्थानीय उपचार
  • कम लागत में औषधि
  • चलित चिकित्सालय
  • इक्यूबएच के Common Appropriate Technology PlatformTM पर दूर - चिकित्सा

संहिता ने वर्ष २००९ में मल्टीमीडिया आधारित स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम का आरम्भ किया, और आज तक बघेलखंड क्षेत्र के लगभग ३५,००० ग्रामीणों और विद्यार्थियों को इसकी सेवाएँ प्रदान की हैं ।