वित्तीय साक्षरता : ऋण लेना

संहिता वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तृतीय सत्र में ऋण और ऋण की लागत के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है ।

प्रतिभागियों को निम्नलिखित विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है :

  • एक ऋण लेने के लिए उपयुक्त खर्चें
  • ऋण प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाएँ और स्रोत
  • ऋण के विभिन्न रूपों और स्रोतों की तुलना करना
  • ऋण लेने से पहले वापसी की शर्तों को समझना
  • ऋण वापसी की क्षमता का निर्धारण
  • कई स्थानों से ऋण लेने के जोखिम