संहिता कम्युनिटी डेवलपमेंट सर्विसेज का लक्ष्य है - गरीब और जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित परिवारों और समुदायों के विकास के लिए सेवाएँ प्रदान करना, और उसके साथ-साथ संस्था का स्वयं आर्थिक रूप से स्थायी रहना । इसे ध्यान में रखते हुए संस्था के प्रत्येक कन्फर्म्ड / प्रोबेशनर / ट्रेनी कर्मचारी को कुछ निश्चित मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करना पड़ता है । कर्मचारियों को इन मूल्यों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है, और उन्हें निम्नलिखित आचार संहिता पर हस्ताक्षर और उसका पालन करना पड़ता है ।
कर्मचारी आचार संहिता
अतः इस घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए, मैं निम्नलिखित आचार संहिता का पालन करने के लिए सहमत हूँ :
- हमारी संस्था का लक्ष्य है गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक व गैर-आर्थिक सेवाएं प्रदान करना ताकि वे अपने परिवार को गरीबी के शिकंजे से निकाल सकें । मैं अपने सभी कार्य संस्था के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए करूंगा ।
- मैं हमारे सदस्यों के साथ अपने संस्था, उत्पाद और मूल्य निर्धारण के बारे में पारदर्शी और सत्यवादी रहूँगा । मैं सदस्यों से ऋण की वापसी के लिए कभी कठोर प्रक्रिया का प्रयोग नहीं करूंगा । मैं सदस्यों और संस्था से जुडी सभी जानकारियों को सुरक्षित रखूँगा ।
- मैं सदैव अपने महिला सहकर्मियों और संहिता के सदस्यों के साथ अति संवेदनशील रहूँगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें काम करने के लिए एक सहयोगात्मक वातावरण मिले, जिससे वे सरलता से काम करने के साथ साथ संस्था या उसके कर्मचारियों से खुलकर अपने विचार व्यक्त कर सकें ।
- मैं सदैव सत्यनिष्ठा और विश्वसनीयता के साथ काम करूंगा, और उच्चतम नैतिक सिधान्तों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करूंगा कि कभी भी किसी नीति, प्रक्रिया या पद का दुरुपयोग कोई अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए न करें । किसी कर्मचारी के द्वारा किसी भी तरह की वित्तीय अनियामित्तत्ता पाए जाने पर मैं तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दूँगा ।
- मैं संहिता के सदस्यों और सहकर्मियों के प्रति सत्यवादी, विनम्र और निष्कपट रहूँगा ।
- मैं संस्था द्वारा निर्मित किसी भी तरह की बौधिक पूंजी, प्रौद्योगिकी, प्रणाली, प्रक्रिया, विधि, रचना, इलेक्ट्रोनिक और कागजी दस्तावेज आदि, और साथ ही अन्य अमूर्त संपत्ति (जैसे कि सदस्य या समय के साथ बनने वाले अन्य संबंधों) की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दूँगा । मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि पूर्व अनुमति के बिना, ये किसी अन्य व्यक्ति, संस्था, प्रतियोगी आदि को उपलब्ध न हो सके ।
- मैं संस्था की सभी संपत्ति की समुचित सफाई, रखरखाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ध्यान दूंगा (जिसमे कार्यालय के उपकरण, कार्यस्थल, छपाई तथा लेखन सामग्री, दस्तावेज, वाहन और भवन आदि आते हैं ) ।
- मैं अपने कार्य को एकाग्रता, निपुणता और परिश्रम के साथ सफलतापूर्वक करूंगा । मैं प्रत्येक कार्यात्मक भूमिका और गतिविधि में सर्वोच्च मानक का प्रयोग करने का प्रयास करूँगा । मैं कभी भी संस्था के समय या विशेषाधिकारों का उपयोग व्यक्तिगत काम में नहीं करूँगा । मैं संस्था में अपने कार्यकाल की अवधि में कोई ऐसी व्यावसायिक गतिविधि नहीं करूँगा, जब तक इस सन्दर्भ में संस्था से पूर्व अनुमति न हो ।
- मैं अपने सहकर्मियों और संहिता से जुड़े सदस्यों को जाति, लिंग अथवा धर्म के आधार पर कभी भी किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करूँगा ।
- मेरे राजनीतिक और धार्मिक विश्वास मेरे अपने है । मैं यह सुनिश्चित करूँगा कि ये संहिता के मेरे दैनिक कार्य में, या संहिता के सदस्य या कर्मचारी के प्रति मेरे व्यवहार में, दखल न दें । मैं संहिता के किसी सदस्य अथवा सहयोगी को अपने धार्मिक और राजनीतिक विश्वास के प्रति न तो प्रेरित करूँगा और न ही कोई ऐसा व्यवहार करूँगा जिससे उनके धार्मिक और राजनीतिक भावनाओं को चोट पहुंचे ।
- मैं सावधानी से संहिता के सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करूँगा ।