हमारा कार्यक्षेत्र

संहिता ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले से 2007 में कार्य करना शुरू किया, जो भारत के मध्य में बसा गहरा वनाच्छादित और आदिवासी बहुल राज्य है । आज, संहिता मध्य प्रदेश के 23 जिलों, उत्तर प्रदेश के 8 जिलों, छत्तीसगढ़ के 4 जिलों एवं बिहार के 2 जिलों में कार्य कर रही है ।

मध्य प्रदेश की आबादी छितरी हुई है जिसमे कई समुदाय दूर दराज के क्षेत्रों में रहते हैं । यहाँ का जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलो मीटर 236 है ( जब कि राष्ट्रीय औसत 368 एवं बिहार का जनसंख्या घनत्व 1,102 का है ) । जहाँ हमारा कार्यक्षेत्र है वहाँ अत्याधिक दुष्कर भूभाग होने के कारण हमें सेवा पहुँचाने में अधिक लागत आती है जिससे सदैव सेवा प्रदान करने के तरीकों में नवीनता, नए उत्पाद एवं नई प्रौद्योगिकी के उपयोग की आवश्यकता रहती है ।

संहिता की माइक्रोफाइनेंस गतिविधियाँ जिन जिलों में संचालित है वह नीचे सूचीबद्ध है:

मध्य प्रदेश

अनूपपुर अशोक नगर बालाघाट
भोपाल छतरपुर दमोह
डिंडोरी गुना ग्वालियर
जबलपुर मंडला पन्ना
रायसेन राजगढ़ रीवा
सागर सतना सीहोर
शहडोल शिवपुरी सीधी
उमरिया विदिशा  

उत्तर प्रदेश

बहराइच गोंडा हरदोई
झांसी कानपुर लखीमपुर खीरी
महाराजगंज सीतापुर  

छत्तीसगढ़

बिलासपुर जांजगीर-चांपा कोरबा
रायगढ़    

बिहार

गया मुज़फ्फरपुर  

मध्य प्रदेश को संसाधन के लिए संपर्क: